Special Cover released on Golden Jubilee of PTC Darbhanga
भारतीय डाक विभाग के डाक प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा में दिनांक 12.07.2016 को स्वर्ण जयंती उत्सव मनाया गया. डाक प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा की स्थापना दिनांक 12.07.1966 को की गई थी तब से यह प्रशिक्षण केंद्र, डाक सहायक, छटाई सहायक, और डाक निरीक्षक को प्रशिक्षण देता आ रहा है.
स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सुश्री अरुन्धंती घोष, मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार परिमंडल के साथ निदेशक डाक प्रशिक्षण केंद्र दरभंगा श्री एन आर मीना भी उपस्थित थे.इस स्वर्णिम अवसर के गवाह बनेप्रशिक्षण केंद्र के सभी प्रशिक्षनार्थी, कर्मचारी और अधिकारीगण.
इस कार्यक्रम में श्री एन के सोनी, सहायक निदेशक (प्रशासन), श्री आर के दुबे, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण-1), श्री महेश प्रसाद देव,सहायक निदेशक (प्रशिक्षण-2), वरीय अनुदेशक और सभी अनुदेशक भी मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment